#period_of_limtation #Law_of_Limitation_merely_bars_the-remedy_but-not_the-right_in_hindi #परिसीमा_काल #परिसीमा_उपचार_का_निषेध_करती_है_अधिकार_का_नहीं




Q) परिसीमा काल से आप क्या समझते है? परिसीमा उपचार का निषेध करती है अधिकार का नहीं? विवेचना कीजिये।
What do you understand by period of limtation? "Law of Limitation merely bars the remedy, but not the right". Explain.
A) परिसीमा काल
विधि का यह सुस्थापित सिद्धांत है की विधि जागरूक की सहायता करती है ना कि सुसुप्त कि “Vigilantibus non dormeientibus jura subveniunt” जो व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है वह न्यायालय से अनुतोष प्राप्त कर सकता है। सुस्त,आलसी एवं निष्क्रिय व्यक्तियों की न्यायालय कोई सहायता नहीं करता। यही कारण है कि न्यायालय में वाद, अपील या आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए परिसीमा अधिनियम पारित किया गया है। यह अधिनियम न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने वाले वादो , अपीलों, आवेदन पत्रों आदि के लिए समय सीमा का निर्धारण करता है।

It is a well established doctrine of law that it helps the diligent and vigilant and not to the sleepy “Vigilantibus non dormeientibus jura subveniunt”. The court does not help indolent, flaxseed and inactive persons. This is the reason that the limitation Act has been passed to present the suit, appeal and application to the court. The ‘Law of Limitation’ prescribes the time-limit for different suits, appeal and applications within, which an aggrieved party can approach the court for redress or justice.

इसकी धारा 2‌(ञ) , के अनुसार according to sec 2(j)-  
परिसीमा काल से वह “परिसीमा काल” अभिप्रेत हैं जो किसी वाद, अपील या आवेदन के लिए अनुसूची द्वारा विहित है और “विहित काल” से वह परिसीमा काल अभिप्रेत है जो इस अधिनियम के उपबंधो के अनुसार संगणित परिसीमा काल हो”।
“period of limitation” means the period of limitation prescribed for any suit, appeal or application by the Schedule, and “prescribed period” means the period of limitation computed in accordance with the provisions of this Act.

परिसीमा अधिनियम की धारा 3 में यह सामान्य नियम प्रतिपादित किया गया है कि धारा 4 से 24 तक (जिनके अन्तगर्त ये दोनो धाराएं आती है), अन्तर्विष्ट उपबंधो के अध्यधीन रह्ते हुए सभी वाद, अपीले, आवेदन निर्धारित समय अवधि में प्रस्तुत कर दिए जाने चाहिए निर्धारित समय अवधि के पश्चात प्रस्तुत किए गए वाद, अपीले अपीले और किया गया आवेदन खारिज कर दिआ जाएगा चाहे बचाव में ऐसी आपत्ति नहीं उठाई गई हो।
Section 3 of the Limitation Act prescribes the general rule that  Subject to the provisions contained in sections 4 to 24 (inclusive), every suit instituted, appeal preferred, and application made after the prescribed period shall be dismissed, although limitation has not been set up as a defence.

इसका अभिप्राय यह हुआ कि कोई वाद अपने लिए आवेदन कि निर्धारित समय अवधि में प्रस्तुत किया गया है या नहीं यह देखने का कार्य न्यायालय का है इस संबंध में विपक्षी द्वारा आपत्ति किया जाना आवश्यक नहीं है।
It means that it casts the duty on the court to decide whether any case, appeal or application has been filled within limitation period or not. It is not compulsory for opposite party to set up it as a defence.

जामनगर म्युनिस्पल कॉरपोरेशन बनाम मै0 विजय एंड कंपनी (1994) 2 GLR 1773 के मामले में भी अभिनिर्धारित किया गया है कि यदि कोई बाद परिसीमा काल व्यतीत हो जाने के पश्चात संस्थित किया जाता है तो वह तथ्यों पर विचार किए बिना ही खारिज किए जाने योग्य होता है  चाहे प्रतिरक्षा के तौर पर कोई आपत्ति नहीं की गई हो।
Jaamnagar Municipal Cor. Vs. Ms vijay and Co. (1994) 2 GLR 1773 Supreme Court held that  any suit which is filed after the period of limitation has to be dismissed irrespective of the fact whether the plea of limitation is taken as a defence or not.



परिसीमा उपचार का निषेध करती है अधिकार का नहीं
Law of Limitation merely bars the remedy, but not the right.

परिसीमा विधि का यह सुस्थापित सिद्धांत है कि वह उपचार का निषेध करती है अधिकार का नहीं इसका तात्पर्य यह हुआ कि एक निर्धारित समय अवधि बीत जाने के पश्चात न्यायालय में उपचार के लिए आवेदन अथवा कार्यवाही नहीं की जा सकती लेकिन अन्यथा वह उपचार का हकदार बना रहता है
It is well settled principle that the Limitation Act that it bars the remedy without extinguishing the rights. The right continues to exist notwithstanding that the remedy is barred by limitation.

उदाहरण के लिए क ख का ₹10000  ऋणी है ख क के विरुद्ध 3 वर्ष बाद ऋण वसूली के लिए वाद नहीं ला सकता है लेकिन यदि क 3 वर्ष बाद ऋण का संदाय कर देता है तो ख वह प्राप्त करने का हकदार है क यह नहीं कह सकता कि है ऋण समय बाधित है अतः जो मैंने उसे दे दिया है वह मुझे वापस किया जाए


Dr Nupur Goel
Assistant Professor
Shri ji institute of legal vocational education and research
( SILVER law college )
Barkapur Bareilly
Email – nupuradv@gmail.com

Comments

  1. Thanks a lot ... Mam ..
    For e learning classes during lockdown period ..its very supportive materials for us .
    Ones again ..Thank you very much..Arif Ali Khan .. llb 4 sem

    ReplyDelete

Post a Comment